अवधूत संत काशी बाबा - 4

  • 7.3k
  • 3.3k

अवधूत संत काशी बाबा 4 श्री श्री 108 संत श्री काशी नाथ(काशी बाबा) महाराज- बेहट ग्वालियर(म.प्र.) काव्य संकलन समर्पण- जीवन को नवीन राह देने वाले, सुधी मार्ग दर्शक एवं ज्ञानी जनों, के कर कमलों में सादर समर्पित। वेदराम प्रजापति मनमस्त डबरा चिंतन का आईना- जब-जब मानव धरती पर,अनचाही अव्यवस्थाओं ने अपने पैर पसारे-तब-तब अज्ञात शक्तियों द्वारा उन सभी का निवारण करने संत रुप में अवतरण हुआ है। संतों का जीवन परमार्थ के लिए ही होता है। कहा भी जाता है-संत-विटप-सरिता-गिरि-धरनी,परहित हेतु,इन्हुं की करनी। ऐसे ही महान संत अवधूत श्री