वो पहली बारिश - भाग 9

  • 6.3k
  • 2.7k

"मुझे पता है, की मैं ये पहले बोल चुकी हूं, पर फिर भी मैं तुम्हे याद दिलाना चाहती हूं, की मैं भी अब तुम्हारी पहली बारिश कमिटी का हिस्सा हूं। तो तुम मुझे बता सकते हो कुछ भी हो तो।" सुबह सुबह ऑफिस की लिफ्ट में मिले ध्रुव को निया बोलती है। "ठीक है", सामने से ध्रुव जवाब देता है। निया और ध्रुव इक्ट्ठे अपनी सीट पे पहुंचे, और बिना देर करते हुए, निया ने फट से ध्रुव की सीट की तरफ़ ताका झाकी की, वहां आज भी एक बॉक्स पे पड़ा था, और कल जैसा एक नोट भी।निया देखने के लिए