तेरी कुर्बत में - (भाग-18)

  • 6.2k
  • 2.7k

ऋषि को खिलखिलाती हुई संचिता बहुत अच्छी लग रही थी । उसने उसे देखकर कहा। ऋषि - वैसे तुमने मेरी एक बात का जवाब नहीं दिया । संचिता - कौन सी बात??? ऋषि - यही...., कि तुमने यहां आने से पहले मुझे बताया नहीं । संचिता ( ऋषि को इशाराकर ) - यहां आओ , अपना कान इधर करो । ऋषि ने उसके कहे अनुसार अपने कान उसके पास किए , तो वह उसके कान में हाथ सटा कर धीरे से बोली । संचिता - अगर बता देती , तो सरप्राइज कैसे देती?? और इतना बोल वह खिलखिलाकर हंस दी