आई एम सॉरी...।

  • 9.3k
  • 1
  • 2.9k

ऑफिस से छुटकारा पाने के बाद मैं एक होटल में कॉफी पीने के लिए चला गया।दिनभर की कामों से निवृत होकर मैं प्रतिदिन कॉफी पीया करता हूँ।शाम को पांच बजे थे।घर पर प्रिया से बोल चुका था की आज मैं देर से आऊंगा।खैर,मैं आराम से कॉफी पी रहा था।इसी बीच में कोई जानी-पहचानी आवाज मुझे सुनाई पड़ी।मैं अचंभित होकर जबपीछे मुड़ा तब उसे देखकर अचंभित रह गया।उसे!....जी हाँ मधु,जिसे मैं कभी दिल से चाहता था और वह मुझसे बेपनाह मोहब्बत किया करती थी।मगर...पता नहीं उसे क्या हुआ!वह मुझसे धीरे-धीरे दूर जाने लगी।मुझसे मिलना-जुलना सब बंद कर दी।बातें करना भी बंद