नौकरी

  • 5.9k
  • 1
  • 2.3k

पूरे कमरे में एक अजीब सी शांति छाई हुई थी , वो इसलिए की अवंतिका की सास ने एक शर्त रख दी थी ,,,,वह भी शादी से दस दिन पहले। वो शर्त ये थी की अवंतिका शादी के बाद नौकरी नहीं करेंगी। अवंतिका अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी और उन्होंने उसे बहुत पढ़ाया लिखाया या था,,, अवंतिका ने अपनी सगाई से पहले ही कहा था कि मुझे नौकरी करनी बहुत अच्छी लगती है और मैं शादी के बाद भी नौकरी करूंगी। पर आज यह सब सुनकर उसे लगा की जैसे उसके पैरों के नीचे से किसी ने