इश्क. - 6

  • 7.1k
  • 3k

सिम्मी ने निकली अपने घर से , पापा के सामने से फ़ुर्र से वेदांत के घर जाने के लिए ।परंतु वेदांत के बंगले में 9बजे तक सिम्मी नहीं आई है ।सिम्मी तो सुभह ही बड़े जोश से वेदांत से प्यार का फैसला करने और वेदांत से लड़ने के मूड में प्रस्थान किया है।पर सिम्मी को क्या प्रॉब्लम हो गया होगा।मैं जानने के लिए उतावला हो गया ।मामला क्या है ।हल्की ठंडी हवा चल रही है ।दसहरा पर्व हो चुका है।खलयानो में धान की फसल लहलहा रही है ।प्रकृति की हरा रंग लिए हुए धान की बालियाँ माथा झुकाये किसान को