पक्षीराज - अनोखी लव स्टोरी - 6

  • 6k
  • 2.5k

"....अधिराज..."" जी मां...!" अधिराज ...तुम किस विशेष कार्य के लिए प्रतिदिन जा रहे हो ...हमे बिनाा बताए ....ऐसा क्या विशेष हैं जो हमसे भी तुमने गुप्त रखा हुआ है ...??" मां आप परेशान मत हो ...हमारा विशेष कार्य क्या है हम आपको बता देंगे समय आने पर ..."" वो तो ठीक है किंतु तुम अपनी प्रजा पर भी ध्यान नहीं दे रहे हो ....और राजकुमारी सागरिका से भी उचित व्यवहार नहीं कर रहे हो एक बार उससे बात कर लेते.... "" मां... आप क्यूं चिंतित हो रही है हम अपना कार्य कर रहे है ...हमारी प्रजा को कोई कष्ट नहीं