नौकरानी की बेटी - 38

  • 6.9k
  • 3.2k

अन्वेशा के बर्थडे पार्टी में बहुत ही खूबसूरत सा डोकोरेशन किया गया था बहुत ही शानदार लगा रहा था।अन्वेशा इधर उधर भाग रही थी। फिर उसकी कालेज की दोस्त आने लगें।आनंदी भी जाकर सब कुछ एरेनजमेट देख रही थी।फिर कुछ देर में ही बहुत लोगों की भीड़ हो गई थी।जहां पर अन्वेशा का बड़ा सा केक रखा था वहां पर आनंदी ने माइक से सभी मेहमानों को आने के लिए कहा।अन्वेशा भी मुसकाराते हुए आ गई और फिर उसने केक काट दिया और फिर सबसे पहले अपनी मां को खिलाया और नानी को भी खिलाया और आनंदी ने भी अन्वेशा