वो पहली बारिश - भाग 2

  • 8.7k
  • 4.8k

अंकित के जाने के बाद निया कुछ देर तक वहीं बैठी रहीऔर आखिरकार जब उसने उठ कर वहां से जाने की हिम्मत करी तो देखा की जैसे कयास लग रहे थे, वैसी ही तेज़ बारिश बाहर आ रही थी।बाकी लोग जहाँ उस बारिश के मज़े ले रहे थे, वहीं निया बिना कुछ सोचे बारिश में बिन छाते के ही अपने घर की और रवाना हो गई।अपनी इस हालत के लिए बारिश को कोसते हुए कुछ दूर चली ही थी कि उसका पैर मूड गया और वो गिर गई।पहले से ही काफी परेशान निया पर, बारिश अचानक से बढ़ने पे और