नौकरानी की बेटी - 37

  • 8.7k
  • 1
  • 3.2k

जयपुर से आने के बाद आनंदी फिर अपने काम में व्यस्त हो गई।आनंदी ने कहा मां अब अन्वेशा के लिए सब कुछ करना है क्योंकि उसके अलावा कोई भी नहीं है और।कृष्णा ने कहा हां समझ सकती हुं बेटी।इसके बाद तो हमारा ये ही सहारा है।आनंदी ने कहा देखा मां देखते देखते दस साल निकल गए।आज अन्वेशा का पन्द्रह साल पुरा हुआ। आज उसका जन्मदिन भी है।कृष्णा ने कहा हां तुम्हारी पोस्टिंग अब कहा होगी?आनंदी ने कहा इस बार मुंबई में होगी।अन्वेशा ने कहा अरे वाह मां, मुंबई बॉलीवुड।।आनंदी ने हंस कर कहा हां,पर बेटा तुझे तो डाक्टर बनना है।अन्वेशा