थाई निरेमित यानि थाईलैंड का जादू - 6

  • 6.1k
  • 2.4k

एपीसोड - 6 अभिनव नेहा बेहद थके हुये मार्किट में, ढूँढ़ते हुये एक डेढ़ घंटे भटक कर बर्गर किंग`स से बर्गर्स लेकर आते है. पैकेज में बुकिंग ना होने से ये नुकसान है कि खाने पीने की कभी दिक्कत हो जाती है लेकिन आरामदायक समय में प्लेन से चलो, ख़ूब आराम करके घूमो. -फायदें अधिक हैं. घूमने की दिनचर्या बनाने में, फ़्लाइट बुक करने के शोध में अभिनव एक महीने नेट पर मेहनत की थी, बीच बीच हम सब नेट से जानकारी जुटाते उन्हें देते जाते थे. अगले दिन फ़्लोटिंग मार्केट देखना ही है जो कि सारी दुनिया में कहीं नहीं हैं हालाँकि भारत की डल झील में इक्का दुक्का शिकारों पर सामान