थाई निरेमित यानि थाईलैंड का जादू - 5

  • 6.6k
  • 2.7k

एपीसोड - 5 हम लोग जेम्स बॉण्ड आईलैंड पहुँच चुके हैं. फ़ेरी बोट को किनारे लगा दिया जाता है जहाँ और भी फ़ेरी हैं. पथरीले तट पर सावधानी से उतरते हुए हम आगे बढ़ जाते हैं. छोटे से टापू की अपनी ही विचित्र सुंदरता है, ये प्रसिद्ध इसलिए हो गया है कि एक जेम्स बॉण्ड फ़िल्म की शूटिंग यहाँ हुई थी. मन में रोमांचक लग रहा है कि दूर दूर तक पानी के बीच हम ग्रे व मटमेली चट्टानों के बीच एक टापू की ज़मीन पर घूम रहे हैं. हमारे भारत के शहर में खूब भीड़ भड़ होगी, वाहनों का शोर हो रहा होगा. पीछॆ की तरफ़ जाते ही एक बहुमंज़िली