थाई निरेमित यानि थाईलैंड का जादू - 4

  • 7.8k
  • 3.4k

एपीसोड - 4 किसी का पर्स खोने के अनाउंसमेंट से व अभिनव के कहने से कि मृदुल जी अपना पर्स चैक करें. ये बेमन अपनी पॉकेट में हाथ डालते हैं व एकदम चौंक कर कहतें हैं, "अरे ! मेरा ही पर्स कपड़े बदलते समय गिर गया होगा. " ये काउंटर पर जाकर अपना पर्स ले आतें हैं. जेटी से हम लोगों को एक पुल से फ़ी फ़ी आईलैंड में प्रवेश करना है सामने एक बड़े गेट पर लिखा है 'वेलकम टु फ़ी फ़ी आईलैंड'. सड़क धूल भरी ही हैं. एक मोटी ताजी प्रौढ़ विदेशी महिला 'बिकनी में नजर आ जाती है. दाँयी तरफ़ मुड़ते ही' पायरेट्स ऑफ़ केरेबिअन शो 'का बोर्ड नजर आता है. बाहर भी एक भूत का शिप के चक्के