काला धन

  • 6.9k
  • 2.2k

काला धन धर्मपुर गांव में बिमला नाम की एक बूढ़ी औरत रहती थी।उसे दो बच्चे थे एक बेटा और एक बेटी।बिमला के पति के गुजर जाने के बाद बड़ी मेहनत से उस ने अपने बच्चो को पाल पोसकर बड़ा किया था।बेटी रमा और बेटा रमेश दोनो ही बिमला के आंखो के तारे थे ।रमा थोड़ी सांवली थी इसलिए उसकी शादी एक गरीब घर में ही हो गई थी।उसकी रंग रूप की वजह से कोई भी बड़े घर का रिश्ता रमा के लिए आ ही नही रहा था इसलिए रमा का यही भाग्य है सोचकर बिमला ने उसकी शादी गरीब घर