रात - 12 - अंतिम भाग

  • 8.2k
  • 2
  • 3.1k

हवेली सुनसान थी। बहुत अंधेरा था। तीनों ने अपने फोन की टॉर्च चालू कर ली। वो तीनों हवेली के अंदर जाने लगे। अचानक भाविन के पैर में कुछ टकराया और वो गिर पड़ा। रवि ने उसे उठाया। रवि ने नीचे देखा तो देखा कि एक आदमी जमीन पर पड़ा था, लेकिन उसका चेहरा अंधेरे में दिखाई नहीं दे रहा था। रवि उसके पास गया और उसके मुँह पर टॉर्च लगा कर देखा, वो कोई और नहीं बल्कि ध्रुव था।