इन्तजार एक हद तक (महामारी) - 17

  • 5.8k
  • 2.3k

काफी मुश्किल के बाद शायद यही एक घर बचा है यार। अमित ने कहा। रमेश ने कहा हां मुझे भरोसा है अम्मा जी पर। यहा तो शादी का माहौल लग रहा है। ये अमित ने कहा। रमेश ने कहा हां यही कोठी है। फिर दोनों उतर कर घर के अंदर जाने लगें तो चौकीदार ने कहा अरे भाई किस से मिलना है।?रमेश ने कहा उर्मीला से। चौकीदार ने कहा अच्छा पर आज तो उनका शादी है। रमेश ने कहा नहीं नहीं ये नहीं हो सकता मुझे जाने दो अन्दर।फिर दोनों अन्दर पहुंच गए। गाना बजाना हो रहा था। रमेश ने कहा