बरसात की रात - 1

(14)
  • 16.3k
  • 7.6k

भाग – 1 “ अरे जल्दी भाग.. वो पीछे आ रहे हैं, तू ऐसा कर इधर से भाग जा, दोनों साथ रहेंगे तो ज्यादा खतरा है, तू मुझे उस मोड वाले कब्रिस्तान में मिल, मैं वही तेरा इंतजार करूंगा" रूपेश ने भागते हुए बब्बन से कहा | बब्बन ने हैरानी से पूछा - "लेकिन यार कब्रिस्तान में" ?? रूपेश गुस्से मे बोला - "और क्या.. ये रात का समय है वहां पुलिस नहीं आएगी और वहां इस समय कोई नहीं होगा, तू बेकार के सवाल जवाब मत कर, बस जान बचाने की सोच पहले"| बब्बन ने कहा “ चल ठीक