लारा - 5 - (एक प्रेम कहानी )

  • 7.2k
  • 2.9k

Behind the scenes love story (Part 5)सोमा जब तक राम के साथ थी उसे अपने प्यार का एहसास नहीं था, उसे यह नहीं मालूम था कि वह राम से इतनी मोहब्बत करती है। प्यार को उसने खेल समझ रखा था लेकिन प्यार क्या है यह तो उसे राम से अलग होने के बाद पता चला, जब वह पल पल राम की याद में तड़पने लगी। और कहते हैं ना कि अगर किसी को सच्चे दिल से याद करो तो उसे एहसास हो जाता है जिसे हम याद कर रहे होते हैं।