कर्तव्य - 6

  • 6.1k
  • 2.7k

कर्तव्य (6) भैया की शादी के बाद जब हम स्कूल गये तो हमारी सभी सहेलियों ने कहा— “अरे अनुराधा तुम शादी की मिठाई नहीं खिलाओगी ?” मै मिठाई के डिब्बे अपने साथ ले गई थी वह मैंने सविता को दे दिए । उसने पहले एक मिठाई का डिब्बा स्टाफ़ रूम में ले जाने के लिए रख लिया, बाक़ी मिठाई सभी सहेलियों में बॉट दी। सबने मिठाई खाते हुए भाभीजी के बारे में पूछा, मैं भाभीजी की बहुत प्रशंसा कर रही थी तो मेरी सहेली भावना ने कहा— “अभी भाभीजी