मोबाइल गीता

  • 6.5k
  • 1
  • 1.9k

"सरपट दौड़ते इस जमाने की गति अर्जुन के तीर से भी तेज हो गयी है, ऐसा आभास होता है लेकिन जो तकनीक आज चल रही है वह तो भारत में हजारों सालों पहले ही विकसित थी। "अपने अध्यापक की इस बात का विश्वास आज के अर्जुन को नहीं हो रहा था। अर्जुन कक्षा 12 का विद्यार्थी था और स्वभाव में एकदम शांत ,गंभीर और जिज्ञासु । वह कुछ नया सीखने को हमेशा तत्पर रहता था । किताबों के साथ साथ वह आधुनिक तकनीक में भी कुशल था। दिन के कम से कम चार से पांच घंटे मोबाइल , टीवी