अतीत... प्यार की एक कहानी - 2

  • 7.2k
  • 2.1k

सागर और मानसी की कहानी का सफर अब आगे.... चेप्टर 3: अधूरा सा प्यार मानसी सागरके ग्रुपकि अब अहम सभ्य हो गई थी।सब लोग साथमे फिल्म देखने तो कई बाहर घूमने जाते थे।दोनों एक दुसरेको प्यार करते थे मगर दोनों दिलकी बात बया नहीं करतेथे।एक बार पूरा ग्रुप शिमलाकी ट्रिप पे गया था। एक रात वहाँ होटल के सामने सभी लोग केम्प फायर कर रहेथे,तभी अचानक सागर उठा और मानसीको कहा “मानसी मे तुम्हें कुछ कहेना चाहता हु”मानसीने आश्चर्यसे पूछा “क्या?”तभी सागर मेदान के बिचमे जाकर होटलके एक आदमिकों इशारा किया, और एक मस्त रोमेंटिक धुन बजी और सागर डांस करते हुए