मुझे माफ करना इला , मैं तुम्हारा साथ न दे सकी । चाहती थी देना ....बहुत….बहुत दूर तक साथ देना पर ... मैंने खुद भी तुम्हें गलत कहा, बुरा व्यवहार किया पर वह इसलिए कि तुम मेरा घर छोड़ दो । तुम जानती हो इला, यह औरत–जात बड़ी कमजोर होती है। तुम खुद भी इतनी पढ़ी –लिखी, कमाऊ और आजाद लड़की हो। फिर भी दुनिया की नजर में क्या हो तुम ?सिर्फ एक देह,जो युवा है, सुंदर है, जिसे सब भोगना चाहते हैं। तुम दवाओं की एक कंपनी में काम करती हो, फर्राटे से अंग्रेजी बोलती हो,वह सारे काम करती