इन्तजार एक हद तक (महामारी) - 13 (महामारी)

(12)
  • 6.1k
  • 1
  • 2.1k

रमेश ने कहा अच्छा बाबू लाल तुम जाओगे तो?बाबूलाल ने कहा हां सहाब ।।फिर आफिस के बाद रमेश घर लौट आए और देखा कि सभी बच्चे एक साथ पढ़ाई कर रहे थे। ये देख रमेश बहुत खुश हो कर बोलें अरे वाह बच्चों क्या बात है।रवि बोला हां चाचू चाची ने हमेशा हमें ये भी सिखाया गांव में भी हमलोग दो घंटा पढ़ने बैठ जाते थे। उर्मी चाची हमें पढ़ाई-लिखाई करवाती थी। रमेश की आंखें भर आईं ये सब सुन कर। फिर वो अन्दर कमरे में जाकर तैयार हो कर बैठक में बैठ गए। चन्दू ने आकर चाय और नाश्ता