मनीराम तोता

  • 7.1k
  • 2k

मनीराम तोते के पूरे परिवार को किसी शिकारी ने मार डाला था । जब शिकारी ने उसके पूरे परिवार की हत्या की थी , तब वह परिवार के लिए भोजन तलाश में गया था । आकर देखा तो उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे मरे हुए पड़े थे। उसके ऊपर मानो पहाड़ ही टूट गया। वह इधर उधर घूमने लगा उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब मेरा क्या होगा ? क्यों इन लोगों की हत्या कर दी? इन्होंने किसका क्या बिगाड़ा था ? इसी दुख से वह उड़ा जा रहा था। परिवार से बिछड़ने के गम में