पक्षीराज - अनोखी लव स्टोरी - 3

  • 8.1k
  • 1
  • 3.3k

अगली सुबह सतरपूर की राजकुमारी सागरिका आती है "प्रणाम राजमाता !""आओ !राजकुमारी कैसे आना हुआ !"तभी अधिराज आता है "सागरिका !(हैरानी से) इतनी सुबह ""जी !पक्षिराज पिताजी ने वार्षिक उत्सव आयोजित किया है और आपको विशेष रूप से आमंत्रित किया है जरुर आईऐ ""नही ...! हम नहीं आ सकते हमें कुछ विशेष कार्य है मां और रांजिकी आ जाऐंगे ..""पर पक्षिराज पिताजी ने विशेष रूप से आपको आमंत्रित किया है""राजकुमारी ज्यादा हट्ट मत कीजिये""ठीक है ! राजमाता आप आ जाईऐगा "इतना कहकर वो चली जाती है "मां ! हम भी शाम तक ही आऐंगे ....शशांक !इनका ध्यान रखना ""ठीक है! अधिराज "अधिराज अपने