यशोदा मैया , रोहिणी मैया और श्री कृष्ण संवाद

  • 27k
  • 9.4k

कृष्ण बंधे हुए थे , आंगन में खंभे से और लगातार छूटने की कोशिश करते हुए यशोदा मैया से उनकी रस्सी खोलने की गुहार लगा रहे थे ....., जबकि यशोदा मैया उनकी सारी हरकतें देख रही थीं और भली भांति समझ रही थीं , उनकी शरारतें .....…,श्री कृष्ण - मैया ......, थोलो न मुझे ......, त्यों बांध कल लखा है ?मैया - कन्हैया......, ये तो तू भी जाने हे...., मैंने तोहे काहे बांधा है !श्री कृष्ण - मैया...., वो सब झूथ बोल लहे थे , मैंने माथन नहीं चुलाया ।मैया - तू बस उचित लल्ला और बाकी सब झूठे ,