एहसास प्यार का खूबसूरत सा - 56

  • 6.2k
  • 2.8k

कायरा के चेहरे पर परेशानी के भाव आरव बहुत देर से भांप रहा था । वह उसके चेहरे से वजह पढ़ने की कोशिश कर ही रहा था , कि कायरा ने एक बार उम्मीद भरी नजरों से उसे देखा । आरव को उसे देखकर हल्का गुस्सा आ गया । और उसने उससे कहा । आरव - नो......। कायरा - प्लीज.....!!!!! आरव - नहीं...., बिल्कुल भी नहीं । पिछले बार मुंबई से बाहर जाना था , तो मैं समझ सकता था , लेकिन इस बार यहीं रहना है । और अगर इतनी ही पाबंदियां हैं तुम्हारे घर में , तो तुम