सरकारी नौकरी वाला वर

  • 6.9k
  • 2.1k

मेरा एक दोस्त इंदौर में कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा है । एक दिन वह अपने दोस्त के साथ एक मल्टीनेशनल कंपनी में गया उसके दोस्त के कहने पर । उसका दोस्त उसी कंपनी में कार्यरत है । लंच टाइम में सभी कैंटिन में बैठे थे और वहां बातें कर रहे थे । तभी उसके दोस्त की कलीग ने मेरे दोस्त से कहा ..... " तुम क्यों सरकारी नौकरी के पीछे पड़े हो , आज कल तो इतनी सारी प्राइवेट जॉब्स हैं , उनमें ट्राय करो , अच्छा सा बिजनेस स्टार्ट करो , फिर पैसा ही पैसा होगा ।