चंद्रिका एक नन्ही जादुगरनी - 3

  • 6.3k
  • 2.3k

जादुगरनी गजमोहीनी चंद्रिका का पता करके अपनी गुफा में वापस आती है और चंद्रिका को मारने के लिए अपनी शक्ति से एक सुंदर से लेकिन विषैले खरगोश बनाती हैं ताकि इस बहकावे में फंस जाऐ ।जादुई खरगोश यमार पहाड़ी पहुंंचता है"चंद्रिका रुको इतनी तेज मत भागो" ऊरु ने कहा "तुम छोटे हो मैं नही ""नही चंद्रिका भाई ने पहाड़ी से नीचे जाने के लिए मना किया है""हां मुझे पता है"भागते भागते चंद्रिका को एक खरगोश दिखता है जो बहुत घायल है "ऊरू देखो इसे चोट लगी है इसे घर ले चले ""बड़े भाई नाराज तो नही होंगे तो ले चलो""नही !भैयया नाराज