और इधर अनवर चाचा घर पहुँचे,काफ़ी देर हो जाने के कारण जूली ने पूछा.... अनवर चाचा! बहुत देर कर दी आपने! हाँ!बिटिया!पुलिसचौकी जाना पड़ गया,अनवर चाचा ने जवाब दिया।। पुलिसचौकी...लेकिन क्यों?,जूली ने चौंकते हुए पूछा।। एक चोर मेरा बटुआ चुराकर भाग रहा था,लोगों ने पकड़ लिया,मैने सोचा बेचारे गरीब की ये लोंग पिटाई कर देंगें इसलिए सबको पुलिसचौकी चलने को कहा,खुशकिस्मती से थानेदार अच्छा इन्सान निकला,उस गरीब को काम देने के लिए कहा....फिर थानेदार ने अपना नाम बताया तो मुझे थोड़ा अजीब सा लगा और मैं चला आया,अनवर चाचा बोले।। क्यों ?आपको अजीब क्यों लगा थानेदार का नाम सुनकर,जूली ने