नौकरानी की बेटी - 28

  • 9.8k
  • 1
  • 4k

आनंदी ने दिल्ली में फिर से अपनी पोस्ट जोय्न कर लिया।आनंदी के पीएचडी स्कॉलर और गोल्ड मेडलिस्ट होने की खुशी में उसके आफिस में एक शानदार पार्टी रखी गई थी। जिसमें आनंदी और उसकी मां को आमंत्रित किया गया।आनंदी ने कहा मां परसों आफिस की तरफ से पार्टी है जिसमें मुझे सम्मानित किया जाएगा।कृष्णा ने कहा हां आनंदी ये बहुत खुशी की बात है हम जरूर जायेंगे।आनंदी ने ये बात फोन पर रीतू को भी बताया। रीतू सुनकर बहुत खुश हुई।आनंदी ने कहा चलो मां हम शापिंग मॉल चलें।फिर दोनों जाकर खरीदारी भी किया।आनंदी घर आकर सारा सामान रखा और