मेरे शब्द मेरी पहचान - 11

  • 8.9k
  • 1
  • 3k

आज भारत के 75वें स्वंतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । आज मेरी कविताएं मेरे वतन मेरे अमर शहीदों को समर्पित है ।????????????????????????????????????❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤---- हमारी स्वतंत्रता हमारा त्योहार ----*आज वह दिन आ गया जिसका सबको बेसबरी से इंतजार था ,पूर्वजों का दिया वो हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार था ,माटी के हर कण द्वारा उनको सिर्फ प्यार❤ का इजहार था ,माना औरों के लिए ये कोई मायने नहीं ,पर हमारे लिए यह हमारा स्वतंत्रता का त्यौहार⚘ था ।* फिरंगियों के लिए होगा यह पैसों ?? का व्यापारमगर क्रांतिकारी और स्वतंत्रता के बीच तो सिर्फ शहादत और लहू का व्यापार