अनचाहा रिश्ता - (निर्णय_२) 28

(11)
  • 8.6k
  • 1
  • 3.2k

मीरा को घर छोड़ने के बाद, स्वप्निल ने एक कॉल लगाया,फिर तुरंत कट कर दिया। कुछ देर इंतजार किया,फिर वही नंबर लगाया। सामने से पहली घंटी में तुरंत फोन उठाया गया। " हैलो।"" आप सोएं नही अब तक ? ११ बज चुके है।" स्वप्निल ने पूछा। " नही। हम इंतजार कर रहे थे।" " आपको पता था मैं कॉल करूंगा। आपने फिर से मेरे पीछे जासूस छोड़े।" स्वप्निल ने झूठा गुस्सा दिखाते हुए कहा। " जब आपका इकलौता आपसे रूठा हूवा हो। तो किसे नींद आएगी ?" " पा..... सच में इतने सीरियस।" स्वप्निल ने मुस्कुराते हुए कहा।" हा हा हा …..... मतलब हमारे जासूस सच कह