एहसास प्यार का खूबसूरत सा - 45

  • 7k
  • 2.8k

यहां आरव , कायरा और जय के जाने के बाद , मिशा के एक आदमी को होश आया, जिसने मिशा से थोड़ी देर पहले बात की थी और वह मिशा का खास आदमी भी था । होश आते ही उसने सबसे पहले अपना मोबाइल फोन ढूंढा । उसे अपने आस - पास मोबाइल नहीं मिला , तो वह किसी तरह लंगड़ा कर चलते हुए , अपनी कार के पास आया । उसने कार का डोर ओपन किया और वह कार के अंदर जाकर बैठ गया । उसने अपने आस - पास नज़र दौड़ाई, तो उसे अपनी सीट के नीचे अपना