एहसास प्यार का खूबसूरत सा - 42

  • 6.8k
  • 3.1k

ऑफिस में आरव के केबिन में आदित्य आया और उसे छेड़ते हुए बोला । आदित्य ( चेयर पर बैठते हुए ) - क्या बात है , आज कल हवाओं में भी इश्क नज़र आ रहा है । आरव ( नासमझ सा आदित्य को देखकर कहता है ) - मतलब??? कहना क्या चाहते हो तुम???? आदित्य ( मुस्कुराते हुए ) - कहना क्या है ???? आज कल लोग कई - कई मिनटों के लिए , एक दूसरे की बाहों में खोए रहते हैं । इतना ही नहीं , उन्हें ये भी होश नहीं रहता कि लोग जाने कब से उन्हें ही