क्यों

  • 5.1k
  • 1.4k

' तुम्हे क्या बताऊँँ, स्मिता जय एकदम बदल गये हैं। पहले जहा वो मेरे बगैर रह नहीं पाते थे और अब कई दिन निकल जाते हैं,हम एक छत के नीचे रहते हुए भी बात नहीं करते। जब भी मैं कोशिश करती हुं उनसे बात करने की वो घर से बाहर चलें जाते हैं । उन्हें मुझसे मतलब ही नहीं,आज चार महीने हो गये हैं ऐसे ही चल रहा है।अब मुझसे और बर्दाश्त नहीं हो रहा मैं उनसे डाइवोर्स लुंगी'। श्रेया ने दुःखी होकर फोन पर अपनी दोस्त स्मिता को बताया।' अरे श्रेया जल्दबाज़ी में कोई फैसला मत लो '। स्मिता