रुद्राक्ष और भस्म

  • 8.7k
  • 2
  • 1.6k

शिव पुराण में रुद्राक्ष की चर्चा है। शिव के भक्त रुद्राक्ष और भस्म की चर्चा अवश्य करते हैं। भस्म को विभूति कहकर महिमामंडित भी किया जाता है। विभूति साधारण राख से अधिक है । बड़े-बूढ़े विभूति के तीन प्रकार बताते हैं - साधारण अग्नि से, वेदों से जुड़े संस्कारों की अग्नि से और शिव की आग से। राख एक साधारण आग से है। मिट्टी, लोहे, चांदी और यहां तक कि अनाज आदि से राख की प्राप्ति होती है। पूजा के लिए इस्तेमाल की वस्तु और अन्य चीजें जैसे कपड़ों आदि को पवित्र किया जाता है। गाँव-घर में कुत्तों द्वारा प्रदूषित वस्तुओं को भी राख से शुद्ध किया जाता रहा है । कुछ घरों में तो मिट्टी के बर्तन यदि कुत्तों द्वारा छू लिए जाते थे