एहसास प्यार का खूबसूरत सा - 31

  • 7.5k
  • 3.4k

आरव ने अपनी सीट से खड़े होकर, अपने आस पास सभी जगह देखा , पर उसे आदित्य और सौम्या कही नहीं दिखे । उसे लगा , कि हो सकता है दोनों चेंज करने गए हो । यही सोच कर वह वापस अपनी सीट पर बैठ गया । और फंक्शन इंजॉय करने लगा । इधर आदित्य सभी से छुप कर , सौम्या को खींचकर, वहीं ऑडिटोरियम के एक रूम में लाया , और रूम में आकर उसने दरवाज़ा अंदर से लॉक कर दिया । सौम्या हैरानी और घबराहट से उसे देख कर, तेज़ आवाज़ में बोली । सौम्या - आदि.......। व्हाट