अनोखी दुल्हन - ( तलाश_१) 26

  • 7.4k
  • 2.9k

मुझे तुम्हें पूछना था। क्या अब अनोखी दुल्हन होने की वजह से मुझे तुम्हारे साथ रहना होगा मतलब पता नहीं मेरी मासी कहां चली गई है उन्होंने अपना घर तक बेच दिया। मेरा सारा डिपॉजिट भी ले गई। अब मेरे पास रहने लायक कोई जगह नहीं है। तो क्या मैं तुम्हारे साथ रह सकती हूं ? जूही के सवाल को सुन यमदूत और वीर प्रताप दोनों फिर से चौक गए। बिल्कुल नहीं । यमदूत ने वीर प्रताप के पास आते हुए कहा। देखो। मैं एक 17 साल की कॉलेज स्टूडेंट हूं । जो जल्दी यूनिवर्सिटी में जाएगी। अपनी जिंदगी में