आधुनिक शिक्षा में शैक्षिक तकनीकी

  • 10.3k
  • 2.1k

परिवर्तन ही जीवन है और मानव व्यवहार में परिवर्तन का श्रेय शिक्षा को जाता है शिक्षा जनित परिवर्तनों के कारण ही आज मनुष्य सभ्यता के ऊंचे शिखर पर पहुंच गया है सभ्यता की इस दौड़ में आज हम 21वीं सदी के दूर तक पहुंच चुके हैं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बड़ी तेजी से परिवर्तन हो रहे हैं जो मानव सविता की प्रगति और विकास के सूचक हैं शिक्षा जो स्वयं परिवर्तन की जन्म दात्री है आज शिक्षा के क्षेत्र में भी आमूलचूल परिवर्तन दृष्टिगोचर होते हैंशिक्षा का सीधा संबंध जीवन की अनंतता से हैं इसीलिए मानव का जीवन दर्शन