बाल्मीकि रामायण और शिक्षा पद्धतियां

  • 5.8k
  • 1
  • 2k

बाल्मीकि रामायण की रचना वैदिक काल के उत्तर वैदिक काल एवं सूत्र काल के बाद हुई। अतः वैदिक काल से जो शिक्षण पद्धतियां प्रचलित थी वह वाल्मीकि के समय में भी विद्यमान रही। साथ ही पाठ्य विषयों में अभिवृद्धि होने के कारण कुछ नवीन विधियां भी विकसित हुई तथा कुछ प्रचलित पद्धतियों में भी परिष्कार तथा परिवर्धन हुआ महर्षि बाल्मीकि जिन विधियों का आश्रय लेकर विविध ज्ञान विज्ञान की शिक्षा अपने शिष्यों को प्रदान करने में सफलता प्राप्त की उन महत्वपूर्ण शिक्षण विधियों का विवेचन आगे अंकित हैनंबर 1 गीत विधिमहर्षि वाल्मीकि ने लव कुश को रामायण की शिक्षा गेयात्मक