द डार्क तंत्र - 21

(15)
  • 7.3k
  • 2.7k

आत्मा की पुकार - 3अब आगे....... आज निखिल के घर पर विक्रांत अकेले ही गया था क्योंकि रुचिका ने काम को फिर से ज्वाइन किया है I रुचिका दिल्ली के एक प्राइवेट कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर है बहुत दिन एब्सेंट हो रहा है इसीलिए कॉलेज से फोन आया था इसीलिए उसे काम पर जाना पड़ा I लौटते वक्त और एक घटना हुआ विक्रांत के साथ , कैब टैक्सी एक मोड़ पर खड़ा था उसी समय विक्रांत की नजर पड़ी सड़क के दूसरी तरफ खड़ी एक छोटी सी लड़की के