नौकरानी की बेटी - 23

(11)
  • 10.5k
  • 4.2k

आनंदी राजस्थान में आकर अपने काम को समझने लगीं और फिर वहां भी उसने बहुत सारे रुके हुए कार्य को पुरा करवाया।आनंदी ने पुराने सारे फाइल मंगवा लिया और फिर देखने लगी उसने देखा कि बहुत सारे काम अधुरे पड़े हैं और जैसलमेर में भाडली गांव में सात,आठ साल से पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है।आनंदी एक दम सोच में पड़ गई और फिर तुरंत वहां जाने की तैयारी करने लगी।फिर आनंदी और उसकी टीम भाडली गांव के लिए निकल पड़े और दो दिन बाद वहां पहुंच गए और जो हालत देखा आनंदी ने वो खुद को सम्हाल