जिंदगी के पहलू - 3 - सत्य, मजबूत क्षमता का निर्माता

  • 8.9k
  • 1
  • 2.4k

जीवन की खासियत, हमारी आंतरिक क्षमता होती है।एक मजबूत व्यक्तित्व के इंसान में ये क्षमता सिर्फ एक तत्व से आती है, और वो है सत्य के प्रति पूर्ण आस्था। निसंदेह, सच को ह्रदय से अपनाने वाले ही दुनिया में अमर होते है, इसका उदाहरण राजा हरिश्चंद्र भारत में ही पैदा हुए। जब कहीं और कभी सत्य का जिक्र होता, राजा हरिश्चंद्र का नाम स्वतः बिजली की तरह दिमाग मे आ जाता है।दुनिया में अगर कोई सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, वह है "दूसरों के द्वारा बोले जाने वाला सत्य", यह एक तथ्य है, इससे इंकार करना शायद ही आसान