एहसास प्यार का खूबसूरत सा - 24

  • 7k
  • 2
  • 3.3k

अगली सुबह सभी ऑडिटोरियम में थे । सभी अपनी डांस प्रैक्टिस कर रहे थे और कायरा स्टेज से नीचे बैठी , चेयर पर कुछ सोच रही थी । जबकि आरव आज जब से कॉलेज आया था , तब से बिजनेस को लेकर लगातार किसी से बात कर रहा था । रेहान और मीशा का डांस आज भी नहीं जम रहा था । आरव ने बात खत्म करके कॉल कट किया और आदि को अपने पास बुलाया । आदि, सौम्या को आता हूं कह कर भागते हुए उसके पास आया । दोनों ने कुछ बातें की और आदित्य फिर से सौम्या