राणा प्रताप और हल्दीघाटी का युद्ध

  • 12.7k
  • 2
  • 3.5k

राणा प्रताप मेवाड़ के यशस्वी योद्धा राजा हैं। 7.5 फीट लंबे व तगड़े राणा अपने महल के कक्ष में कुछ सोचते हुए टहल रहे हैं। अचानक ही द्वारपाल आकर महाराणा को सूचना देता है कि राजा मानसिंह अकबर का संदेश लेकर आए हैं। राणा सिर हिला कर अनुमति देते हैं। मानसिंह अंदर आते हैं।मान सिंह ---- राणा जी को मेरा प्रणाम।राणा ---- प्रणाम। आपका स्वागत है। कहिए कैसे आना हुआ।मान सिंह ---- राणा मेरे आका अकबर ने आपको मेरे द्वारा संदेश भेजा है कि आप मेरी अधीनता स्वीकार करें। अन्यथा चित्तौड़ के दुर्ग को मटियामेट कर दिया जाएगा।राणा ---- हे