लखनऊ मर्डर केस - 3

  • 12.1k
  • 1
  • 5.9k

लखनऊ मर्डर केस। भाग-3उसी दिन फैज़ाबाद रोड पुलिस थाना "चहल एक काम करो..तुम जाकर गाड़ी निकालो। हम पहले नित्या के ऑफिस चलते हैं उसके बाद नीतेश के ऑफिस चलेंगे। तब तक नित्या के फोन की कॉल डिटेल्स भी आ जायेगी।" इंस्पेक्टर खत्री ने कहा। "ठीक है सर..!!" इतना कहकर चहल वहाँ से चला गया। कुछ देर बाद दोनों जानकीपुरम में स्थित नित्या की वेडिंग एक्सपर्ट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की बिल्डिंग के सामने खड़े थे। दोनों अंदर पहुँचे तो उन्हें देखकर रिसेप्शन पर मौजूद एक दुबली पतली और लंबी सी