रमेश बहुत घबराया हुआ था।सुबह होते ही जल्दी से तैयार हो कर रत्ना और रवि को भी तैयार होने को कहा।फिर नाश्ता करके सभी निकले और फिर चन्दू एक आटो रिक्शा लेकर आ गया और फिर सभी बैठ कर स्टेशन चले गए।रमेश ने पहले से ही रिजर्वेशन करवा लिया था।स्टेशन पहुंच कर प्लेटफार्म पर गाड़ी का प्रतिक्षा करने लगें।रत्ना बोली चाचू मुझे एक कामिक्स चाहिए पिंकी का।रमेश बोला अच्छा चलो। तुम लोग यहां पर रूको।फिर रमेश और रत्ना बुक स्टॉल पर जाकर एक कामिक्स खरीद लिया । और फिर रत्ना कामिक्स को बैग में रख दिया। फिर कुछ देर बाद हकीम