संयोग-मुराद मन की - 1

  • 9.8k
  • 2
  • 2.8k

या हू-------पहला लिफाफा खोलते ही उसमे से पत्र के साथ निकले फोटो को देखकर अनुराग खुशी से उछल पड़ा।"क्या हुआ बेटा?" अनुराग की आवाज सुनकर उसकी मां कमरे में चली आयी।"मिल गई।माँ मिल गई।""अरे कौन मिल गई?"माँ की समझ मे बेटे की बात नही आई थी।"माँ तेरी वो मिल गई।""मिल गई।मिल गई ही करता रहेगा या आगे भी कुछ बतायेगा।"माँ नाराज होते हुए बोली।"माँ तेरी बहु मिल गई।""कहाँ है?कौन है?"माँ ने उत्सुकता से पूछा था।।",यह देख"।अनुराग ने लिफाफे मे निकला फोटो माँ के हाथ मे पकड़ा दिया।"तुझे यह लड़की पसंद है?"फोटो को देखते हुए माँ ने अपने बेटे अनुराग से