कन्‍हर पद माल - शास्त्रीय रागों पर आधारित पद - 5

  • 5.5k
  • 1
  • 2k

कन्‍हर पद माल- शास्त्रीय रागों पर आधारित पद 5 सन्‍त प्रवर श्री श्री 1008 श्री कन्‍हर दास जी महाराज कृत (शास्त्रीय रागों पर आधारित पद.) हस्‍त‍लिखित पाण्‍डुलिपि सन् 1852 ई. सर्वाधिकार सुरक्षित-- 1 परमहंस मस्‍तराम गौरीशंकर सत्‍संग समिति (डबरा) भवभूति नगर (म.प्र.) 2 श्री श्री 1008 श्री गुरू कन्‍हर दास जी सार्वजनिक लोकन्‍यास विकास समिति तपोभूमि कालिन्‍द्री, पिछोर। सम्‍पादक- रामगोपाल ‘भावुक’ सह सम्‍पादक- वेदराम प्रजापति ‘मनमस्‍त’ राधेश्‍याम पटसारिया राजू परामर्श- राजनारायण बोहरे संपर्कः -कमलेश्वर कॉलोनी, (डबरा) भवभूति नगर, जिला ग्वालियर (म0प्र0) पिन- 475110 मो0 9425715707 tiwariramgopal5@gmail.com प्रकाशन तिथि- 1 चैत्र शुक्‍ल, श्री रामनवमी सम्‍वत् 2045 श्री खेमराज